एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बहुत ही पावन और पवित्र माना जाता है नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है साथ ही भक्तजन घट स्थापना कर व्रत करते हैं। महावीर पंचांग के अनुसार इस वर्ष 22 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है अगले दस दिनों तक देशभर में यह पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर यह उत्सव दशमी तिथि तक चलेगा जब व्रत का पारण कर नवरात्रि का समापन किया जाएगा इन दिनों भक्तजन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं कई साधक पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर भक्ति में लीन रहते हैं। पं कमल किशोर मिश्र बताते हैं कि पंचांग के अनुसार कलश स्थापना का मुहूर्त पूरे दिन बताया गया परंतु फिर भी अभिजित मुहूर्त में 11 बजकर 36 मिनट से दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक कलश स्थापना करना अति उत्तम रहेगा।शारदीय नवरात्र का आरंभ सोमवार से हो रहा है जिस वजह से मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है जो सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक है।













