एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने भीरा वन बीट कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के हाल में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भीरा के वन बीट कॉलेज आफ मेडिकल साइंस के हाल मे महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों, आत्मरक्षा के तरीकों, साइबर अपराधों से बचाव, नशा उन्मूलन और सामान्य सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अधिकारियों ने छात्राओं को किसी भी समस्या या संकट की स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया। इनमें महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, चाइल्डलाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108 और दमकल सेवा 101 शामिल हैं। उन्हें साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताए गए। छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अधिकारियों से सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सुरक्षित बनाना है, और इस प्रकार की गतिविधियाँ इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होती हैं। मिशन शक्ति के इस जागरूकता कार्यक्रम में धीरा मिशन शक्ति की समस्त पुलिस टीम उपस्थित रहीं।













