एपीएस न्यूज संवाददाता रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला गोकर्णनाथ में एक बुजुर्ग पर उनके घर के दरवाजे पर विस्फोटक सामग्री से हमला किया गया। यह घटना रविवार सुबह हुई जब बुजुर्ग नमाज अदा कर घर लौट रहे थे। हमले में बुजुर्ग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है। गोला के मोहल्ला हफ़ीज़पुर निवासी रहीफुल खां सुबह लगभग 6 बजे अपने घर पहुंचे ही थे। तभी पीछे से स्कूटी सवार तीन अज्ञात युवकों ने उन पर एक विस्फोटक वस्तु फेंकी। यह सामग्री सीधे नाली की दीवार से जा टकराई, जिससे तेज चिंगारी निकली और जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण नाली का कीचड़ दीवारों पर फैल गया। अज्ञात वस्तु के फटने से इतनी तेज आवाज हुई कि मोहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस अचानक हुई घटना से पीड़ित रहीफुल खां और उनका परिवार दहशत में है। घटना की सूचना मिलने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच पड़ताल की। रहीफुल खां ने पुलिस को बताया कि स्कूटी काले रंग की थी और उस पर सवार तीनों युवक लाल कंबल पहने हुए थे। उन्होंने किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत रंजिश से इनकार किया है। गोला कोतवाली में तहरीर देने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। लोगों का मानना है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह हरकत की गई है और वे दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।













