ब्यूरो रिपोर्ट –
गोला गोकर्णनाथ खीरी। कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला का वार्षिक खेल महोत्सव प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज के दिशा निर्देशन एवं क्रीड़ा प्रभारी देवेंद्र सिंह के संयोजन में तीनों आयु वर्गों के बालक और बालिका वर्ग में कुल 70 प्रतिस्पर्धाओं के साथ संपन्न हुआ। जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में छात्र कुनाल और अभिषेक कुमार संयुक्त रूप से चैंपियन रहे जबकि बालिका वर्ग में छात्र कनक मिश्रा चैंपियन रही। आयु वर्ग अंडर 17 में बालक वर्ग में छात्र मोनू राज, दीपक और रामानुज चैंपियन रहे तथा बालिका वर्ग में शीतल देवी सृष्टि वर्मा चैंपियन रही । इसी प्रकार आयु वर्ग अंडर-19 बालक वर्ग में छात्र अनुज और विशाल वर्मा चैंपियन रहे जबकि बालिका वर्ग में छात्राअल्तशा चैंपियन रही। खेल महोत्सव के समापन सत्र में सभी प्रतिस्पर्धाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि एवं कॉलेज प्रबंधक पूर्व संसद सदस्य रवि प्रकाश वर्मा ने सम्मानित किया तथा सभी चैंपियन विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार देकर मंच सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलों में हर और जीत तो चलती रहती है लेकिन हमें पूर्ण मन योग से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहना चाहिए प्रधानाचार्य ने कहा की विजेता विद्यार्थियों के लिए उनकी जीत विविध स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी। समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रबंध समिति के उप मंत्री विनोद चंद्र मिश्र, डॉ अनिल कुमार, अशोक कुमार वर्मा,ओम प्रकाश यादव, अरविंद यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में पीटीआई सुमित यादव , मकसूद अली , मनीषा भारती, कदीर अहमद का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भूगोल प्रवक्ता आशीष कुमार पांडे ने किया।













