ब्यूरो रिपोर्ट–
गोला गोकर्णनाथ खीरी। प्रभारी निरीक्षक थाना मैलानी बृजेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में आगामी त्योहार नवरात्र के मद्देनजर मैलानी थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दोनो समुदाय के संभ्रान्त नागरिकों तथा धर्म गुरुओं के साथ समीक्षा करते हुए आमजन से सुझाव लेकर सभी संबंधितों को निर्देश दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मैलानी बृजेश कुमार मौर्या ने बैठक में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा 22 सितंबर से नवरात्र के पर्व शुभारंभ है। ऐसे में सभी लोग आगामी पर्व नवरात्र को आपसी सहयोग द्वारा अमन तथा शांति पूर्ण ढंग से मिलजुल कर मनाए। उन्होंने ने कहा कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में उत्साहवर्धन करें। सभी लोग पर्व को मिलजुलकर मनाएं की आपकी एकता और भाईचारे की मिसाल पूरे जनपद में कायम हो। प्रभारी निरीक्षक मैलानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी के बहकावे में न आए तथा किसी भी धर्म संप्रदाय के संबंध में भड़काऊ टिप्पणी या पोस्टें करने से बचें, पुलिस अराजक तत्वों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगी, किसी ने शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मैलानी थाना क्षेत्र प्रधान एवं सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।













