संवाददाता/ रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी गोला से मरकज़ी कमेटी ने पंजाब में त्रासदी से पीड़ितों को एक ट्रक राहत सामग्री भेज इंसानियत और मानवता के मद्देनजर छोटी काशी से एक खूबसूरत पहल करते हुए गंगा जमुनी संस्कृति को बनाए रखते हुए एक मिसाल कायम की।आपको बताते चलें कि हमारे मुल्क हिंदुस्तान के एक सूबे पंजाब में बीते कुछ दिनों पहले भयंकर बाढ़ त्रासदी आई है जिसके बाद पंजाब में त्राहि त्राहि मची हुई है, वहां की जनता का बुरा हाल है सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है बाढ़ की तबाही ने लोगों का सब कुछ छीन लिया है वहां बूढ़े से लेकर बच्चे तक एक-एक चीज को बाढ़ की इस तबाही में अपना सब कुछ खो चुके हैं, न जाने कितने घर उजड़ गए हैं वहां की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही ह इस आई हुई विपदा में वहाँ की जनता खाने से लेकर तमाम दैनिक वस्तुओं को तरस रही हैं। ऐसी आई हुई भयंकर तबाही को देखते हुए इस मुश्किल घड़ी में लखीमपुर खीरी जिले के गोला छोटी काशी के नाम से विश्व विख्यात कस्बे से मरकज़ी आगे आई और और तन मन धन से कमेटी के बैनर तले दवाई, कपड़ा, कम्बल, मच्छरदानी, गद्दे सहित तमाम दैनिक उपयोगी वस्तुओं से भरा एक ट्रक दिनांक 21.09.2025 बीते रविवार को गोला नगर के सदर चौराहे पर से पंजाब पीड़ितों के लिए सदर चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मरकजी कमेटी के अध्यक्ष हाजी राजा जफरउल्लाह खां ने बताया कि हमारे हिंदुस्तान में जहां भी कोई आपदा आएगी उसके लिए मरकज़ी कमेटी गोला हमेशा तन, मन और धन से मदद के लिए आगे आएगी, और कहा कि मरकजी कमेटी किसी एक धर्म की कमेटी नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए इस कमेटी का गठन हुआ है और हर मुश्किल की घड़ी में मरकजी कमेटी हमेशा साथ खड़ी दिखाई देगी। इस अवसर पर, गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, गोला क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी, गोला कोतवाल अंबर सिंह, गोला क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह,हाजी राजा जफरउल्लाह खान, हाजी मजीद खान,मंजूर खान, आसिफ खान, मोहम्मद हनीफ खान, जकील खान,कुलजीत सिंह भाटिया, कुलदीप सिंह सोनू, मनदीप सिंह भाटिया के साथ सिख समुदाय के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे नगर के सभ्रांत लोग एवं पत्रकार बंधु के साथ बहुत सारी नगर की जनता उपस्थित रही।













