एपीएस न्यूज/ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। किसान नेता कांग्रेस जिला महासचिव देवेंद्र कुमार “पंकज” ने 141 विधानसभा धौरहरा में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करी और उन्हें लंच पैकेट वितरित किए इस दौरान देवेंद्र कुमार “पंकज” ने कहा कि किसी भी क्षेत्रवासी को किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है मुझे बताएं मुझसे संपर्क करें हर संभव मदद की जायेगी उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्रवासी को हताश होने की आवश्यकता नहीं है हर मोड़ पर हम आप लोगों के साथ हैं बाढ़ एक कठिन दौर था जो अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है हम फिर से सामान्य जीवन में वापस आ रहे हैं। जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं कठिन दौर में कभी भी अपने आप को अकेला ना समझे एक आवाज पर हम आपके साथ नजर आएंगे कठिन परिस्थितियों से हम सब मिलकर संघर्ष करेंगे और उन्हें हराएंगे हमारे नेता राहुल गांधी जी इस देश को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं उनकी सोच है कि किसानों को मजदूरों को युवाओं को बहन बेटियों को सब को उनका हक मिले जब हर देशवासी को उसे उसका हक मिलेगा तो देश को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता इस दौरान मनजीत मौर्य, विनीत राज, ज्ञानेंद्र सिंह व राकेश यादव आदि लोग साथ रहे।













