एपीएस न्यूज/ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। विकास खण्ड मितौली में खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवान राव के नेतृत्व में मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए केजीबीवी मितौली से कक्षा 08 की छात्रा शिल्की को एक दिन का खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली बनाया गया।महिलाओं एवम् बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत ब्लॉक नोडल बालिका शिक्षा सलीम अहमद व कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन माया सिंह की अगुआई में बालिका को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लें जाकर कार्यक्रम को आयोजित किया गया l खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली भगवान राव द्वारा कार्यभार ग्रहण कराए जाते ही शिल्की ने सर्वप्रथम मौजूद स्टाफ का परिचय प्राप्त किया व उनको उनकी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए। विकास खण्ड मितौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय रतहरी में कक्षा 08 की छात्रा अंजली, उच्च प्राथमिक विद्यालय ओदारा में कक्षा 08 की छात्रा बेबी, कंपोजिट विद्यालय शिवपुरी की छात्रा व कंपोजिट विद्यालय जगना की छात्रा को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया।कार्यक्रम में शिक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह , मुनेश कुमार , राम निवास वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे। महिलाओं एवम् बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान वर्ष 2025-26 के पांचवें चरण के अंतर्गत दिनांक 21सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक विशेष अभियान चलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।













