एपीएस न्यूज संवाददाता/रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। भारतीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्स वाला के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ऑप्टिमस मिशन परिवर्तन में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला के पांच विद्यार्थियों का चयन होने पर कॉलेज प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने विजेता विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने बताया फिजिक्स वाला मिशन परिवर्तन कार्यक्रम खासकर उन विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाता है जो नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की महंगी कोचिंग नहीं कर सकते हैं इसके लिए फिजिक्स वाला की ओर से एक ऑनलाइन परीक्षा विगत तीन अगस्त को हुई थी जिसमें कॉलेज के कक्षा 9 में अध्यनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था परीक्षा के ग्रुप वन में कॉलेज के तीन विद्यार्थियों निधि राज, राजशेखर और मोहम्मद ताहिर ने सफलता प्राप्त की। इन्हें फिजिक्स वाला की ओर से एक-एक लैपटॉप सिम सहित और 4 साल के ऑनलाइन कोर्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और रिचार्ज पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। ग्रुप 2 में दो विद्यार्थियों शिवानी देवी और ईशा कटियार का चयन फिजिक्स वाला के ऑनलाइन कोर्स के 4 वर्ष के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के लिए हुआ है। कृषक समाज इंटर कॉलेज में खान एकेडमी अमेरिका की ओर से संचालित कंप्यूटर लैब में मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं प्रशिक्षक आदित्य सक्सेना और मयंक सक्सेना द्वारा संचालित की जाती हैं जिसमें जूनियर वर्ग के विद्यार्थी गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों की कक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। सम्मान समारोह के दौरान विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन के लिए लखपत भारती, डॉ अनिल कुमार, प्रशिक्षक आदित्य सक्सेना तथा मयंक सक्सेना सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह ने किया।













