December 26, 2025 4:04 pm

विश्व फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर वृद्धाश्रम में सेवा कार्यक्रम आयोजित

एपीएस न्यूज/ब्यूरो रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी। “स्वास्थ्य के बारे में सोचें, फार्मासिस्ट के बारे में सोचें” थीम पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सेवा कार्यक्रम बुधवार को वृद्धा आश्रम सलेमपुर, ऐरा-खमरिया रोड पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ फार्मासिस्टों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने न केवल बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जानकारी ली बल्कि उन्हें सम्मान और स्नेह का अनुभव भी कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार कश्यप ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एसवीडीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव प्रांजल तिवारी (प्रदेश कार्यकारिणी) उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक आशीष मिश्रा और उनकी सेवाभावी टीम को मुख्य अतिथि एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रोत्साहन प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आगंतुकों ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन समय-समय पर उनके लिए स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में फल वितरण, जलपान और सामूहिक आभार ज्ञापन के साथ आयोजन का समापन हुआ। इस दौरान जिला कार्यकारिणी से उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, महासचिव शाहफ़ेद अंसारी, उपाध्यक्ष रोहित सिंह चौहान, जिला सचिव आकाश रस्तोगी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें