December 26, 2025 2:17 pm

एक पेड़ मां के नाम” रेडक्रॉस खीरी ने किया पौधरोपण 

एपीएस न्यूज/ ब्यूरो रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी। भारत के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिनाँक 17 अक्टूबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पखवारे में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए इंडियन रेडक्रास सोसाइटी लखीमपुर खीरी द्वारा आज “एक पेड़ मां के नाम पर” कार्यक्रम के अंतर्गत आर डी पब्लिक स्कूल लखीमपुर खीरी में विद्यालय प्रबंधक पूर्णिमा इंद्र के सहयोग से विद्यालय परिसर में कई पौधे लगाए गए, विद्यालय परिवार द्वारा पौधो की देख- रेख का आश्वासन भी दिया गया। इसी क्रम में रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश , जिलाधिकारी खीरी एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के निर्देशानुसार 17 सितंबर को मेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी खीरी एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के निर्देशानुसार एवम डा रवींद्र शर्मा सभापति रेडक्रॉस खीरी, डा रवींद्र नाथ उपसभापति रेडक्रॉस खीरी एवम आरती श्रीवास्तव सचिव रेडक्रॉस खीरी के न्रेतत्व में टीम रेडक्रॉस द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में सहभागिता भी की गई, सर्वप्रथम आयोजित रक्तदान शिविर में समुदाय के लोगो को जागरूक करके रक्तदान हेतु प्रेरित कर रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया, तत्पश्चात प्राथमिक चिकित्सा शिविर में रेडक्रॉस आजीवन सदस्य डा मनोज श्रीवास्तव डा रामेश्वर माहेश्वरी, बबिता सक्सेना द्वारा स्वास्थ्य मेले में आए लोगो एवम ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य, व्यक्तिगत स्वच्छता एवम उचित खान पान और योग द्वारा स्वयं को स्वस्थ रखने हेतु जागरूक किया गया। रेडक्रॉस टीम द्वारा उपस्थिति चिकित्सको की टीम एवम सामान्य जन मानस को वाशेबल मास्क वितरित किए गए, उपरोक्त कार्यक्रमों में रेडक्रॉस खीरी चेयरमैन डा रवींद्र शर्मा, सचिव आरती श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधक पूर्णिमा इंद्र,आजीवन सदस्य डा रामेश्वर माहेश्वरी, बबिता सक्सेना, डा0 मनोज श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, अनुराग सक्सेना , स्वयंसेवी अमरनाथ शुक्ला, शुभम् सिंह, विद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं एवम बच्चें उपस्थिति रहे।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें