December 26, 2025 4:18 pm

कक्षा 8 की छात्रा मोहिनी देवी को एक दिन का पंजाब नेशनल सिकंदराबाद शाखा प्रबंधक बनाया 

एपीएस न्यूज/ ब्यूरो रिपोर्ट 

मितौली खीरी। मिशन शक्ति फेज “5” कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी मितौली भगवान राव जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय चपरदहा कम्पोजिट कक्षा 8 की छात्रा मोहिनी देवी को एक दिन के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा सिकन्दराबाद का शाखा प्रबंधक अंकित मिश्रा जी के स्थान पर पदभार ग्रहण कराया गया । फील्ड ऑफिसर सचिन कुमार गौड़ जी ने सर्वप्रथम सभी बच्चों का परिचय प्राप्त कर अपनी शाखा के सभी स्टाफ का परिचय एक दिन की शाखा प्रबंधक से करवाया । तत्पश्चात उन्होंने बैंकिंग प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी सभी छात्राओं को प्रदान की । बैंक में किस प्रकार क्रेडिट व डेबिट एवं पासबुक से फोटो कैसे चेक किया जाता है उसके बारे में बड़ी सरल भाषा में बच्चों को समझाया ।इसके बाद बच्चों को प्रेरित करने के लिए रिफ्रेशमेंट व गिफ्ट आदि भी प्रदान कराए गए ।इस उपलक्ष पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राo विधालय चपरदहा कम्पोजिट श्री अरविंद शर्मा ,शिक्षा मित्र सरनाम व बैंक में कार्यरत विवेक सिंह ,मुकेश कुमार ,कामख्या बाजपेयी ,आकाश,अनुराग,सुनील व बैंक सखी शिवानी सिंह आदि उपस्थित रहे।।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें