एपीएस न्यूज संवाददाता/ इमरान मंसूरी
मोहम्मदी खीरी। जमीयत उलेमा हिन्द नगर कमेटी के माध्यम से हजरत मौलाना इस्लामुलाहक असजद सिददीकी को जमीयत उलेमा हिन्द के कानपुर मे हुऐ चुनाव मे विजयी होकर मध्य जोन 28 जिलो का अध्यक्ष बनने पर इदारा महमूदिया में स्वागत समारोह आयोजित किया गया ,जिसमें सभी अतिथियों ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस्लामुल हक उर्फ असजद सिद्दीकी ने कहा ये सदभावना मंच है,सभी को साथ लेकर काम करूंगा तथा ये संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है आप लोगों ने इस मोहब्बत के साथ मेरा स्वागत किया उसके लिया आप सभी का दिल से शुक्रगुजार हूं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई ,अतुल रस्तोगी, क्रांति कुमार सिंह ,कार्तिक तिवारी, इकरार खा,दानिश अब्दुला ,प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी, प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम राठौर,मो.इलियास, व्यापार मंडल अध्यक्ष आकाश सैनी,मीडिया बंधु सहित जमीयत उलेमा हिन्द के हलका मोहम्मदी की टीम व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन मौलाना उबैद अख्तर ने किया।













