December 26, 2025 2:15 pm

वृद्धाआश्रम में फल और बिस्किट वितरण कर लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद :अनुराग सिंह गौर

एपीएस न्यूज/संवाददाता 

लखीमपुर खीरी। पसगवां थाना क्षेत्र के जंगबहादुर गंज बरखेरिया जाट के चर्चित मां के प्रति बेटे की मातृ भक्ति किसी श्रवण कुमार से कम नहीं कलयुग में मां पिता की सेवा करते हुये बहुत ही कम लोग होते है। आज अनुराग सिंह गौर पत्रकार की माता जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके द्वारा विनोबा सेवा आश्रम बनतारा रोजा (शाहजहांपुर) स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों को फल और बिस्किट का वितरण किया गया। दो वर्ष पूर्व आज के ही दिन 27 सितंबर 2023 को लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। अनुराग सिंह गौर का अपनी मां से बेहद आत्मिक प्रेम था, एक पुत्र के रूप में उनका अपनी मां से प्रेम और समर्पण क्षेत्र में चर्चा का विषय होने के साथ साथ क्षेत्र में मातृ भक्त होने की मिशाल के रूप में कायम है।अनुराग सिंह गौर के द्वारा चलने फिरने में असमर्थ अपनी मां का 7 वर्ष तक बेड पर ही देखभाल करना वाकई काबिले तारीफ है। आज उन्होंने अपनी माता जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर अपनी मां की याद में विनोबा सेवा आश्रम में स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को फल और बिस्किट वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। दुनिया में मां से बडा कोई नहीं होता मां ही जाननी है मां ही सृष्टि है लेकिन इस कलयुग में आजकल बुजुर्ग मां बाप पर लोग आत्याचार दुर्व्यवहार कर घर से निकाल देते है जो सामाजिक द्रष्टि से मां बाप बेटे का रिश्ता तार तार टूटते नजर आ रहे है हर बेटे को अपने बुजुर्ग मां बाप की सेवा करना चाहिए जिससे हमारा समाज बेहतर बन सके कास हर बेटे मे अनुराग सिंह गौर जैसी मातृ भक्ति हो। इस अवसर पर उनके सहयोगी के रूप में साथी पत्रकार सुखदेव भार्गव और मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें