एपीएस न्यूज संवाददाता/ रिजवान खान
बरवर खीरी। गौरवांवित पल बरवर के लिए भी गर्व की बात हमारे कस्बे की एक होनहार बिटिया जो BBA सत्र 22-25 में अपने कालेज में दुसरे नम्बर पर रही बिटिया को माता-पिता ने बधाई दी। नगर बरवर के पूर्व सभासद रहें पंकज द्विवेदी की बेटी कोशिकी द्विवेदी जो की लखनऊ के एक प्रतिष्ठित कालेज की छात्रा थी सत्र 2022 से 2025 के दौरान उन्होंने BBA की उपाधि हासिल की इस दौरान कौशिकी कालेज में दुसरे नंबर पर रही नगर के सभी लोगो ने बेटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बधाई दी।बेटी के पिता का कहना है कि हमारी बेटी शुरू से ही पढ़ने में बहुत अच्छी रही है बेटी का सपना है कि वह कुछ कर दिखाएं।













