December 26, 2025 12:23 pm

एक दिन की थानाध्यक्ष बनी छात्रा हिमाशी चौधरी

लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति के तहत भगवानदीन इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा हिमाशी चौधरी ने सोमवार को महिला थाना अध्यक्ष की कुर्सी संभाली। बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत छात्रा को एक दिन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। थाना पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। छात्रा ने महिला थाना अध्यक्ष बनकर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अनोखी पहल का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी का अनुभव कराना रहा। जिसमें खास तौर से एक दिन की थाना अध्यक्ष ने संपूर्णानगर से पहुंची पूजा गुप्ता की फरियाद को सुनते हुए सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया पूजा गुप्ता का आरोप है कि उनके ससुराल वाले उनको दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं।।

एपीएस न्यूज–अनुराग पटेल

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें