December 26, 2025 12:24 pm

छात्रा आशी गुप्ता बनी एक दिन की थाना प्रभारी, सुनीं शिकायतें,दिए निर्देश

एपीएस न्यूज/संवाददाता रफी अहमद 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। मिशन शक्ति 5.0 के तहत मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला की छात्रा आशी गुप्ता को एक दिन के लिए गोला कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान कोतवाल बनी छात्रा आशी गुप्ता ने कोतवाली का निरीक्षण किया एवं कोतवाली आए फरियादियों की फरियादें सुनीं और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत छात्रा आशी गुप्ता पुत्री सत्येन्द्र गुप्ता निवासी सिनेमा रोड, गोला को एक दिवसीय थाना प्रभारी कोतवाली गोला के रूप में नियुक्त किया गया। मंगलवार की सुबह पुलिस जीप से छात्रा यशोदा, कोतवाली पहुंचीं। जहां कोतवाल अम्बर सिंह एवं क्राइम इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह सहित पुलिस टीम ने उसका स्वागत किया। इसके बाद छात्रा आशी गुप्ता ने कोतवाली गोला के दैनिक कार्यों का संपादन कराया। आशी गुप्ता ने कोतवाली आए फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना तथा उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद थाना क्षेत्र का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा महिला सुरक्षा उपायों के प्रति आमजन को जागरूक किया। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह ने आशी गुप्ता को कोतवाली के कामकाज समझाएं, पुलिस कार्यप्रणाली, थाने में पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई व निस्तारण की प्रक्रिया सहित जनसहभागिता की भूमिका से अवगत कराया। इस अवसर पर सभी ने संयुक्त रूप से मिशन शक्ति के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए समाज में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान की भावना को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। बता दें कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं छात्राओं में आत्मविश्वास विकसित करना, उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराना तथा समाज में महिला सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें