छात्रा सुनैना देवी बनी एक दिन की थाना प्रभारी
मोहम्मदी खीरी। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत सिविलियन विद्यालय गांव गुरेला की कक्षा 8 की छात्रा सुनैना देवी को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। सीओ अरुण कुमार सिंह और तहसीलदार,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद चौरसिया, ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सुनैना ने कोतवाली कार्यालय की कार्यप्रणाली को समझा और फरियादियों की शिकायतें सुनीं।एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में सुनैना ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उनके निस्तारण की प्रक्रिया को समझा। मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही इस अवसर पर सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। ताकि युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके और वे शासन-प्रशासन के उच्च पदों पर जाने के लिए प्रेरित हों।तहसीलदार अरुण कुमार सिंह ने यह भी कहा कि नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ेगा। उन्होंने लोगों से लड़का और लड़की के बीच असमानता की भावना को समाप्त करने और बेटियों को बिना भेदभाव के शिक्षित कर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।एक दिन की थाना प्रभारी सुनैना ने कहा कि पुलिस का कामकाज नजदीक से देखकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने कहा हमारा प्रयास छात्राओं के आत्मबल को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें नई दिशा भी देते हैं। संसार में कोई चीज असंभव नहीं है अगर आप एक गोल निर्धारित करते हैं कुछ लोग सोचते हैं कि हम पुलिस बनेंगे डॉक्टर बनेंगे इंजीनियर बनेंगे इसलिए अपना एक गोल होना जरूरी है। एक आदमी अपनी संगत से जाना जाता है इसलिए आप लोग अच्छी संगत करिए शिक्षा पर बेहतर ध्यान दीजिए शिक्षा ही आपको आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है। उन्होंने कहा कि आपको मेहनत करें खूब पढ़े और अपने माता-पिता की जो इच्छा है उसको पूरा करें और आगे बढ़े। किसी कार्यक्रम में जिन्होंने सावन में पुलिस का सहयोग किया था वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र उच्च अधिकारियों ने दिए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार अब्बास नकवी, शिवम राठौर समाजसेवी , मो इलियास अली सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे थाने का समस्त स्टाफ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एपीएस न्यूज– संवाददाता इमरान मंसूरी













