लखीमपुर खीरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 295 वस्तुओं पर जीएसटी दरों में की गई कटौती या पूर्णतः हटाए जाने से आम जनता के साथ-साथ व्यापारिक वर्ग में भी हर्ष का माहौल है। यह कदम त्योहारों से पहले जनता को बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।वैश्य व्यापारी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि व्यापारिक समाज सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री का आभार प्रकट करता है।रमेश अग्रवाल ने ये भी कहा की जीएसटी दरों में कमी से आमजन को बड़ी राहत मिली है। हम व्यापारी बंधु सरकार को होने वाले नुकसान की भरपाई अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर और अधिक बिक्री कर टैक्स देने के माध्यम से करेंगे।व्यापारी महिला संघ की प्रतिनिधि पारुल गुप्ता ने बताया कि महिलाओं में इस फैसले को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, त्योहारों से पहले घर-घर में खुशी का माहौल है। जीएसटी में राहत से घर के बजट को बड़ी राहत मिली है।सदर विधायक योगेश वर्मा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का समर्थन करें और अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर देश के विकास में योगदान दें।व्यापारियों ने कहा कि वे सरकार के साथ कदमताल करते हुए हर संभव सहयोग करेंगे ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और आम जनता को सीधा लाभ मिल सके।
एपीएस न्यूज/ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल













