लखीमपुर खीरी। जिले के युवा वैज्ञानिक मुनीर ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्हें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित Wearable Innovation Forum 2025 के लिए दुनिया भर से चुने गए 12 शोधार्थियों की सूची में शामिल किया गया। खास बात यह रही कि मुनीर इस सूची में सबसे कम उम्र के युवा वैज्ञानिक बने। यहीं नहीं, मुनीर ने फोरम में आयोजित scientific पोस्टर प्रेज़ेंटेशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।।
एपीएस न्यूज/ब्यूरो रिपोर्ट













