एपीएस न्यूज/ संवाददाता रफी अहमद
मैलानी खीरी। थाना मैलानी पर रामचन्द्र यादव महाविद्यालय की महिला एन सी सी कैडेट शालू पुत्री विक्रम पाल निवासी लोकनपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी को एक दिवस का थाना प्रभारी मैलानी नियुक्त किया गया। नवनियुक्त थाना प्रभारी को थाना से संबंधित सभी कार्य व दस्तावेज से अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा एंव अपर पुलिस अधीक्षक (प०) के कुशल निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सुनील मलिक के नेतृत्व में मंगलवार को रामचन्द्र यादव महाविद्यालय की महिला एन सी सी कैडेट शालू को एक दिन का सांकेतिक थाना प्रभारी बनाया गया। सांकेतिक थाना प्रभारी शालू द्वारा थाने का निरीक्षण किया एवं आने वाले फरियादियो की शिकायतो को सुना व सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देश दिये। व थाना प्रभारी के रूप में कार्य करके पुलिस प्रशासन की वास्तविक कार्यप्रणाली को निकट से समझा व थाने पर उपस्थित आयी अन्य छात्राओ को भी पुलिस की कार्यप्रणाली के दौरान आने वाली चुनौतियो से निपटने के तरीको से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी मैलानी ब्रजेश कुमार मौर्या सहित समस्त थाना मैलानी के उपनिरीक्षक एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।













