December 26, 2025 12:04 pm

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” में “सेवा पखवाड़ा” अंतर्गत रेडक्रॉस द्वारा कुष्ठ रोगियों की सहायता एवं सहयोग

लखीमपुर खीरी। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी खीरी द्वारा कुष्ठ बस्ती (कुष्ठ जिला चिकित्सालय) में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत माननीय उपमुख्यमंत्री एवं सभापति इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत निर्देशों के अनुपालन में आज कुष्ठ रोगियों एवम उनके परिवार की महिला सदस्यों को दवाइयां, खाद्य सामग्री, सेनेटरी पैड हाइजीन किट (तेल, साबुन, मंजन, ब्रश इत्यादि) भेंट किया गया। कुष्ठ रोगियों एवम उनके परिवार के सदस्यों से उनके स्वास्थ्य एवम स्वच्छता पर चर्चा करते हुऐ आरती श्रीवास्तव सचिव रेडक्रॉस खीरी द्वारा महिलाओं एवम किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। आजीवन सदस्य रेडक्रॉस खीरी नारायण सेठ, अनुराग सक्सेना एवम दीपक धवन द्वारा कुष्ठ रोगियों को अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया साथ ही स्वस्थ रहने हेतु दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।आजीवन सदस्य बबिता सक्सेना स्वयंसेवी हरयंक सिंह द्वारा किशोरियों एवम महिलाओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें छोटे छोटे व्यवसाय जैसे पार्लर, सिलाई- कढ़ाई, अचार बनाने आदि से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों ने रेडक्रॉस पदाधिकारियों को अपनी विभिन्न समस्याओं हेतु अवगत करवाते हुऐ बताया कि जिस बिल्डिंग में वो रहते हैं वो जर्जर अवस्था में है और किसी दिन भी कोई हादसा घटित हो सकता है, उन्होंने कहा कि उनके रहने हेतु कालोनी की व्यवस्था करवाई जाए जिससे कि उन्हें आश्रय मिल सके। कार्यक्रम में नारायण सेठ, दीपक धवन, बबिता सक्सेना, सुनीता सिंह, अनुराग सक्सेना, हर्यक सिंग अमरणाथ शुक्ला आरती श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

एपीएस न्यूज/अनुराग पटेल 

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें