December 26, 2025 6:31 am

गोला में धूँ- धूँ कर जला रावण,बुराई पर हुई सच्चाई की जीत 

एपीएस न्यूज संवाददाता /रफी अहमद

गोला गोकर्णनाथ खीरी।दशहरे के दिन ही अधर्म पर धर्म की विजय हुई थी भगवान राम के द्वारा इसी दिन रावण का वध किया गया था वध करने से पहले भगवान राम ने नौ दिनों तक माता नवदुर्गा का व्रत किया था और दसवें दिन रावण का वध किया था तभी से दशहरा का प्रचलन चला आ रहा जो कि अधर्म पर धर्म की विजय को दर्शाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बड़े हर्षौल्लास के साथ मेला मैदान ग्राउंड में मेला कमेटी के द्वारा दशहरे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आने वाले लोग महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, नौजवान, सभी ने रामलीला का आनंद उठाया। गोला का रामलीला मेला आस पास के कई क्षेत्रों में विख्यात है, जिसको देखने दूर दूर से लोग आते हैं, मेला कमेटी के द्वारा बाहर से बुलाए गए रामायण का सचित्र रूप प्रदर्शित करने वाली टीम के द्वारा राम जन्म से रावण वध का नाटकीय रूप प्रदर्शित कर सबका मन मोह लिया जाता हैं, वही लोगो का कहना है रावण दहन से साफ संदेश जाता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। रावण वध से पूर्व जमकर बेहद खूबसूरत आतिशबाजी की गई, उसके बाद विधायक अमन गिरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों में शाम लगभग 6.55 मिनट पर आग लगाई, रावण स्वयं ही जल उठा। रामलीला महोत्सव में रावण वध पर श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक विधायक अमन गिरी, जनार्दन गिरी, अध्यक्ष धर्मेन्द्र गिरी मोंटी, अवधेश मिश्रा, महामंत्री पंकज गुप्ता, रामचन्द्र रस्तोगी, कृष्णा बाजपेई, प्रेमचन्द जायसवाल, पंकज मिश्र,रामासरे अवस्थी, रामरक्षपाल राजपूत, सुभाष मिश्रा, पारस प्रसाद मिश्र, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, रामगुलाम पाण्डेय, राकेश तिवारी बड़े, राजेश गुप्ता, रामस्वरूप यादव, विनोद स्वर्णकार, सुमित गिरी मोनू, अजीत पाण्डेय, सचिन सिंह, अमित वर्मा आदि मौजूद रहे।

रावण दहन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी युगान्तर त्रिपाठी, सी ओ रमेश कुमार तिवारी की मौजूदगी में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही भारी पुलिस फोर्स मेला ग्राउंड में दिखा मौजूद।।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें