December 26, 2025 6:33 am

संघ का शताब्दी वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

एपीएस न्यूज संवाददाता रिजवान खान 

बरवर खीरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर कस्बा बरवर में स्वयंसेवकों ने मिश्रा मैरिज लान से विनोद कुमार चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल से नगर की मुख्य मार्गों में उत्साहपूर्वक अनुशासन में पथ संचलन निकाला। घोष की धुन पर पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक इसकी व्यवस्था में लगे। पथ संचलन को देखने के लिए लोग सड़क किनारे उमड़े।पथ संचलन में बाल से लेकर प्रौढ़ स्वयंसेवक शामिल रहे। वयोवृद्ध स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शताब्दी वर्ष की अनुभूति हर स्वयंसेवक में नई ऊर्जा व दायित्व का बोध करा रही है। विजयदशमी पर वर्ष 1925 में नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी।पथ संचलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रमों में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया था।जिसमें रामनरेश जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, आशीष जिला समग्र विकास प्रमुख, राजकुमार विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख, अमित भसीम जिला संचालक, वेद प्रकाश नगर संघ संचालक, नितिन द्विवेदी कार्यक्रम प्रमुख, अंकित गुप्ता मंडल कार्यवाहक, धर्मेश शर्मा पथ मार्ग दर्शक,योगेश मिश्रा, दीपेन्द्र दीक्षित,शिवम वर्मा डॉ माया प्रकाश, प्रदीप मिश्रा, मनोज वर्मा, समेत सभी संघ के लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार तिवारी बरवर हे0 का० -राकेश कुमार का० -टिंकू कुमार सहित पूरा स्टाप मौजूद रहा।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें