एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट – अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। तहसील मितौली के ग्राम कलुआ मोती में बाबा गूदर दास आश्रम पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माता रानी दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने मां दुर्गा पूजन अर्चन दीप प्रज्ज्वलितकर किया। पुरोहितों ने विधि-विधान से सभी श्रद्धालुओं का तिलक कर माता रानी का पूजा पाठ किया गया। आरती में सैकड़ों श्रद्धालु व जागरण कमेटी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पार्टी के कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। इनमें भगवान शिव नंदी पर सवार, गौरा पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य, हनुमान जी की झांकी, शिव तांडव प्रमुख थे। गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात भर चले इस जागरण में श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे और महिला श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। इस दौरान मशहूर गायक राजेश दीक्षित अन्य गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। माता का बुलावा आया है प्यारा सजा है तेरा द्वारा भवानी मां लंगुरिया जैसे भजनों का प्रदर्शन किया। जागरण मंडल के कलाकारों ने भी अपने भजनों से सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख डाक्टर राम राखन पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मितौली राजीव वर्मा, ऐप्जा लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, अमित सिंह, सर्वेश सिंह, मन्ना लाल राठौर, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बग्गा, लाल बाबू सिंह, विवेक बाजपेई, कमला कांत दीक्षित सहित हजारों की संख्या भक्तगण मौजूद रहे। हजारों संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।













