एपीएस न्यूज संवाददाता– रिजवान खान
बरवर खीरी। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर “दृष्टि है तो सृष्टि है” मुहिम को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, साइट सेवर्स, और स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक पीक कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने फीता काट कर किया इस अवसर पर, उन्होंने नेत्र रोगों के बारे में जानकारी और बचाव के लिए नेत्र स्वास्थ्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीओपी के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से नेत्र स्वास्थ्य और आंखों की देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम के दौरान सुश्री सुजीता कुमारी ने नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी आँखों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से सजग रहना चाहिए तथा अस्पताल में कार्यरत सीओपी छात्राओं व उनकी समन्वयक मरियम खान को उनके कार्य के प्रति समर्पण के लिए प्रोत्साहित किया, इस दौरान जितेंद्र चौधरी जी ने अस्पताल के द्वारा दी जा रही निःशुल्क सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण अंचलो में अन्धता निवारण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहा है। इस वर्ष की थीम “आँखों से करें प्यार- समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य की प्राथमिकता ” पर विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी विपिन पाण्डेय ने नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। सीनियर ओप्टोमेट्रीस्ट विकास गुप्ता ने बताया कि बच्चों की आंखों की उचित देखभाल और सही समय पर जांच व इलाज कराना बहुत जरूरी है साथ ही अस्पताल के सेफ्टी ऑफिसर प्रखर पटेल ने मरीजों की सुरक्षा के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों को उल्लेखित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से ‘स्वस्थ्य नारी, सशक्त नारी’ मुहिम के अंतर्गत विशेष रूप से महिलाओं के नेत्र स्वास्थ्य की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया, इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी जन्मेजय अवस्थी व सीओपी छात्राओं के द्वारा नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें अस्पताल के सभी स्टाफ व अन्य लोगों द्वारा आँखों की नियमित जाँच, सुरक्षा व जागरूकता के लिए संकल्प लिया गया I इस अवसर पर जमाल अहमद, कमलेश मिश्रा, मोहित व अन्य सहयोगियों ने नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान सिस्टर जोमोल, पिंकी मिश्रा समीर अली, सतीश शर्मा, सन्दीप, अजय मरियम खान जी उपस्थित रहीं।













