एपीएस न्यूज संवाददाता–रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला तहसील में तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी खीरी नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल (37) प्रार्थना पत्र आये, जिसमें (02) प्रार्थना पत्र का निस्तारण त्वरित किया गया एवं बचे हुए (35) प्रार्थना पत्रों पर संबंधित को जल्द से जल्द निपटारे के लिए आदेशित किया गया समस्त आये हुए प्रार्थना पत्रों की शिकायतो पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए आदेशित किया है। तहसील दिवस पर गोला तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ गोला उपजिलाधिकारी युगान्तर त्रिपाठी, सी ओ गोला रमेश कुमार तिवारी, तहसीलदार गोला भीमचन्द,गोला कोतवाल अम्बर सिंह व तहसील, विकास खण्ड एवं थाना स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।













