एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला में 11 दिनों से चल रही रामलीला का शुक्रवार को भरत मिलाप के साथ समापन हो गया। अंतिम दिन भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ लीला का मंचन संपन्न हुआ। अंतिम दिन का कार्यक्रम मोहम्मदी रोड स्थित सर्राफ बाजार में आयोजित किया गया। गुरुवार को रावण वध के बाद शुक्रवार को हनुमान द्वारा सीता को विजय की सूचना देने का दृश्य दिखाया गया। इसके बाद रामलीला कमेटी द्वारा मोहम्मदी रोड पर भरत मिलाप का प्रसंग मंचित किया गया, जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।मंच पर 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्रीराम और भरत का मिलन हुआ। इस भावपूर्ण दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद हनुमान का अपनी माता अंजनी से मिलने का दृश्य भी दर्शकों को भावुक कर गया। अंत में भगवान राम का राज्याभिषेक धूमधाम से किया गया, जिसके साथ ही रामलीला का भव्य समापन हुआ।













