एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। सी.जी.एन.पी.जी.काॅलेज, गोला में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र-27131 में जुलाई सत्र 2025 के प्रवेश एवं सत्रांत परीक्षा दिसम्ब-2025 की आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढी इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डाॅ अनिल कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) सत्र जुलाई 2025 में आॅनलाइन एवं ओडीएल विधा में स्नातक परास्नातक, डिप्लोमा, परास्नातक डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर, 2025 कर दी गई है। इग्नू में वर्ष में दो बार (जनवरी एवं जुलाई) सत्र में प्रवेश होते है। इग्नू अध्ययन केन्द्र-27131 में बी0ए0/बी0काम0/एम0ए0 (हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, ग्रामीण विकास, छःमाह के विभिन्न रोजगार परक सर्टिफिकेट कोर्स व एक वर्षीय डिप्लोमा जैसेः-आपदा प्रबन्धन, ग्रामीण विकास, अनुवाद, खाद्य एवं पोषण आदि में आॅनलाइन प्रवेश प्रारम्भ है। इग्नू में वे सभी छात्र प्रवेश ले सकते हैं जिनका इण्टरमीडिएट मे 40 प्रतिशत से कम अंक है, इण्टर प्राइवेट है या गैप इयर है। छात्रों को पाठ्य सामग्री (पुस्तकें) इग्नू द्वारा निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को बी.ए., बी.काॅम में प्रवेश प्रोसेसिंग फीस के साथ मात्र 50ः शुल्क में हो रहा है। साथ ही यह भी बताया कि इग्नू मुक्त, दूरस्थ एवं डिजिटल मोड में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला एक मात्र अग्रणी केन्द्रीय विश्वविद्यालय है और ऐसे कोई उच्च शिक्षा पाने के अभ्यर्थी जो अपने ज्ञान और कौशल का सम्वध्रन करना चाहते है, वे इग्नू में प्रवेश लेकर अपने करियर एवं भविष्य को नई ऊंचाई प्रदान कर सकते है। इग्नू में प्रवेश हेतु टी.सी. या माईगे्रशन की आवश्यकता नहीं होती है एवं इग्नू बहुत कम मूल्य में गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा प्रदान करता है। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.ignou.ac.in से प्राप्त कर सकते है। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत जानकारी हेतु समन्वयक डाॅ अरूण कुमार सिंह के मोबाइल नं 9452153002 पर संपर्क कर सकते हैं।













