December 26, 2025 4:36 am

दशहरा मेला 2025 का भव्य शुभारंभ – प्रथम दिवस “रामायण संगोष्ठी” का आयोजन

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट –अनुराग पटेल 

लखीमपुर खीरी। नगर पालिका परिषद, लखीमपुर द्वारा आयोजित दशहरा मेला 2025 का शुभारंभ 4 अक्टूबर को भव्य समारोह के साथ किया गया। प्रथम दिवस को “रामायण संगोष्ठी” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं फीता काटकर मुख्य अतिथि मा. सदस्य विधान परिषद, सभापति याचिका समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा विधिवत पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अश्वनी सिंह, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, मेला अध्यक्ष, एवं नगर के सभी सभासदगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के योगदान को सराहा गया तथा विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से हरि प्रकाश त्रिपाठी (अध्यक्ष – संकल्प संस्था), राम जनम बरनवाल (अध्यक्ष – बरनवाल सभा), एवं प्रीती सिंह (अध्यक्ष – रोटरी क्लब) सम्मिलित रहे। रामायण संगोष्ठी में पंडित शिव कुमार शुक्ला, पंडित कैलाश चंद्र, पंडित नील शिरोमणि, पंडित उमाकांत, एवं पंडित अजय शुक्ला द्वारा भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र एवं जीवन दर्शन पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किए गए, जिनसे उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर हो उठा। मुख्य अतिथियों ने दशहरा मेला के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए नगर पालिका परिषद की इस पहल को जनमानस के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में सभासद मेला अध्यक्ष कौशल तिवारी, कुमुदेश शंकर शुक्ला, रवींद्र रावत, राकेश कुमार, श्वेता बजरंग शर्मा, पिंकी देवी सहित समस्त सभासदगण एवं नगर के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन वक्ता राम मोहन गुप्ता जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक सतीश रहे।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें