एपीएस न्यूज ब्यूरो–रिपोर्ट अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। धौरहरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार तिवारी ने शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। बच्चों के पोषण और उनके उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत अमेठी के संविलियन विद्यालय महादेव में ‘अन्नपूर्णा रसोई’ की शुरुआत की। इस अभिनव पहल को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ‘अन्नपूर्णा रसोई’ के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ी है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने इसे बच्चों के कल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम मिला है। पूर्व में भी बीडीओ संदीप कुमार तिवारी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। जनपद बहराइच में तैनाती के दौरान उन्हें डीएम मोनिका रानी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था। वहीं नीति आयोग के ‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ में छह विकास सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया। सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले बीडीओ तिवारी ने कन्या पूजन, उपहार वितरण, और ‘जीरो पावर्टी अभियान’ जैसी योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, और अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने में अहम योगदान दिया। उनके प्रयासों से कई वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। अन्नपूर्णा रसोई’ की यह पहल न केवल बच्चों की सेहत और शिक्षा को नई दिशा दे रही है, बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की मिसाल बन चुकी है। जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा,किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता…ये पंक्तियाँ बीडीओ संदीप कुमार तिवारी पर सटीक बैठती हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से यह साबित किया है कि सच्ची नीयत और प्रयास से हर बदलाव संभव है।













