December 26, 2025 3:01 am

प्रशासन का रवाईश की दुकानों पर ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान जारी 

एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद

गोला गोकर्णनाथ खीरी। आगामी पर्व दीपावली को लेकर आतिशबाजी की दुकानों पर एस डी एम गोला युगान्तर त्रिपाठी, गोला सीओ रमेश कुमार तिवारी के साथ नायब तहसीलदार गोला भानु प्रताप सिंह व फायर पुलिस इंस्पेक्टर गोला सुरेंद्र सिंह शिंदे, एवं प्रभारी निरीक्षक तथा भारी पुलिस अमले के साथ गोला क्षेत्र में स्थित स्थाई पटाखा की दुकानों को चेक किया गया। कस्बा क्षेत्र में 05 दुकाने मोहम्मदी रोड व तहसील रोड पर तथा ग्रामीण क्षेत्र भैंठिया जलालपुर ,बिजुआ, मूडासवारान में स्थित लाइसेंस स्थायी दुकाने कुल 08 स्थायी लाइसेंस धारको की दुकानो में पटाखा की दुकानों में रखें पटाखा के भंडारण एवं विस्फोटक क्षमता की जांच की। संबंधित को जरूरी एवं कड़े निर्देश दिए। अधिकारियों ने दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों से दुकानों में रखें पटाखा के भंडारण एवं विस्फोटक क्षमता के बारे में जांच की। पटाखों की दुकानों में आग बुझाने के उपकरण, रेत, पानी, अग्निशमन यंत्र इत्यादि चेक किया। दुकानदारों को सुरक्षा के लिए आवश्यक हिदायत दी गई जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने से रोका जा सके । वहीं इस अभियान में भीरा पुलिस ने अबरार पुत्र हामिद भीरा एवं नसीर अहमद पुत्र बाबू निवासी भानपुर को लगभग 754 किलोग्राम अवैध पटाखे/पटाखे बनाने का कच्चे सामान के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें