December 26, 2025 1:13 am

श्रॉफ हॉस्पिटल नौनीहालों के आँखों का रखेगा ख्याल – दीपक त्रिपाठी

एपीएस न्यूज संवाददाता– रिजवान खान 

बरवर खीरी। डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, मोहम्मदी में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर, नन्हें बच्चों के साथ ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया यूडी पब्लिक इंटर कॉलेज में 152 बच्चों की आंखों की स्क्रीनिंग कराई गई, जिसमें से 52 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया। इनमें से 47 बच्चों को रिफर किया इस अवसर पर, संस्था द्वारा विश्व दृष्टि दिवस को एक संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें उपस्थित बच्चों और उनके माता-पिता को एक संकल्प दिलाया जा रहा है कि वे अपने घर और आसपास के समुदाय में जागरूकता फैलाएंगे कि अपनी और अपने परिवार की आंखों की जांच जरूर करानी है, तभी हम नेत्र रोगों से बच सकेंगे। बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट को डॉ. मिताली, डॉ. प्रणव और डॉ. प्रतीक द्वारा सम्मानित किया गया डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के प्रबंधक दीपक त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य को लेकर संस्था द्वारा मैगलगंज, जंग बहादुरगंज में स्कूल स्क्रीनिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों की आंखों की जांच, चश्मा और सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और हम नन्हें बच्चों की दृष्टि का ख्याल रख सकेंगे। कार्यक्रम में विकास गुप्ता हीना शाह प्रखर पटेल मधु यादव आदि उपस्थित रहे।।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें