December 26, 2025 3:02 am

खेलकूद से ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन का होता है विकास:-डॉ कौशल वर्मा

एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत के तत्वधान में सर्वोदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नगर के कृषक समाज इंटर कॉलेज में हुआ। आयोजन जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला के निर्देशन में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सनशाइन हॉस्पिटल गोला के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नेशनल चैंपियन अटवाल, शिक्षक लखपत भारती, एडवोकेट आनंद अर्कवंशी, डॉक्टर अनिल कुमार रहे। डॉक्टर कौशल वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को ध्यान केंद्रित करने के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी अनिवार्य है। खेलकूद व्यक्ति को आत्मविश्वासी अनुशासित और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाने का काम करते हैं। कहा कि हेल्दी मन के लिए हेल्दी बॉडी का होना अत्यंत आवश्यक है। यह खेलकूद से ही संभव है। खेल शरीर को तंदुरुस्त और मन को प्रसन्न रखता है। बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में अयान प्रथम, अभिषेक द्वितीय, रामानुज तृतीया व 200 मी दौड़ बालिका वर्ग में लवी प्रथम सृष्टि द्वितीय शिफा तृतीय व लंबी कूद बालक वर्ग में शिवम प्रथम, अविनाश द्वितीय, अभिषेक तृतीय, व बैडमिंटन बालिका वर्ग में शिफा विजेता रिंकी उपविजेता रही।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें