December 26, 2025 1:08 am

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट– अनुराग पटेल 

लखीमपुर खीरी। जनपद के लखीमपुर खीरी विकासखण्ड अंतर्गत कैमहरा न्याय पंचायत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव धूमधाम से मनाया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।इस अवसर पर एकत्रीकरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक ध्वज प्रणाम के साथ हुआ, जिसके बाद अमृत वचन और एकल गीत प्रस्तुत किए गए। राम गुलाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य वक्ता प्रणव जी खंड सहकार्यवाह, और संदीप जी जिला मार्ग प्रमुख अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सौवां वर्ष समूचे हिंदू समाज के सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने बताया कि संघ ने 1925 से राष्ट्र निर्माण और समाज के प्रत्येक वर्ग में संगठन व संस्कार की भावना विकसित करने का कार्य किया है।।इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें संदीप शर्मा मंडल प्रमुख कैमहरा मंडल, तुषार त्रिवेदी मनोज गुप्ता अभिषेक गुप्ता सनोज, दीपक अतुल बालकृष्ण गुप्ता विशाल बाजपेई आदि लोगों उपस्थित रहे पूरा आयोजन अनुशासन, एकता और राष्ट्रप्रेम का एक सजीव उदाहरण प्रस्तुत करता है।।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें