November 7, 2025 3:17 pm

पीयूष मेडिकल एजेंसी वालों के आवास पर लगभग 40 गत्ते प्रतिबंधित दवाएं बरामद

एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला गोकर्णनाथ में ड्रग्स इंस्पेक्टर और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गोला के सिनेमा रोड स्थित पीयूष मेडिकल एजेंसी और उसके मालिक के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान करीब 40 गत्ते नशीली दवाएं बरामद की गईं। छापेमारी दोपहर करीब 2 बजे सिनेमा रोड स्थित पीयूष मेडिकल एजेंसी से शुरू हई। पुलिस और ड्रग्स इंस्पेक्टर बबिता रानी की टीम हाथों में फाइल लेकर मेडिकल स्टोर के अंदर दाखिल हुई और पूछताछ की। इसके बाद टीम त्रिलोक गिरी मंदिर के पास पीयूष मेडिकल एजेंसी के आवास पर भी पहुंची, जहां से अवैध रूप से छिपाया गया माल बरामद हुआ। ड्रग्स इंस्पेक्टर बबिता रानी ने बताया कि आरोपी के प्रतिष्ठानों से नशे की दवाइयों के लगभग 40 गत्ते मिले हैं। इन दवाओं की अनुमानित कीमत अभी तय नहीं की जा सकती, मामले की जांच जारी है। छापेमारी के दौरान गोला कोतवाल अम्बर सिंह, नानक चौकी इंचार्ज योगेश कुमार, महिला उपनिरीक्षक बबिता पटवा के साथ पुरूष एवं महिला आरक्षी सहित गोला कोतवाली का स्टाफ मौजूद रहा। मुख्य आरोपी सरोज कुमार मिश्रा को ड्रग इंस्पेक्टर एवं पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। छापेमारी से आसपास के लोग सहम गए और अन्य छोटे मेडिकल स्टोर के मालिकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा है कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने भी यहां छापा मारा था।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें