एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट– अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में गुलौला नीमगांव मार्ग पर सुनौरा मोड के निकट एक युवक का शव बाइक के साथ खाई में मिला है। युवक की पहचान रामपुर गांव निवासी संजय उर्फ शिवपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि संजय उर्फ शिवपाल अपनी ससुराल रेवाना, थाना मितौली जा रहा था। रास्ते में ग्राम सुनौरा के पास उसकी बाइक फिसल गई और वह बाइक समेत नाले में गिर गया, जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता राजकुमार ने 15 अक्टूबर 2025 को नीमगांव थाने में घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आदित्य कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर जिला पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिए हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है और मामले की सरपरस्ती से जांच की जा रही,घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है,हालांकि खबर लिखें जानें तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका।













