एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल
गोला गोकर्णनाथ खीरी। तहसील गोला क्षेत्र के कस्बा अजान में चल रही ऐतिहासिक रामलीला में असत्य पर सत्य की जीत के पर्व पर मेला मैदान के प्रागण में बुधवार को धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर रावण दहन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।कलाकारों द्वारा मंचन में दिखाया गया कि जब दोनों दलों से युद्ध का आवाहन किए जाने पर राम और रावण की सेना में घनघोर युद्ध होता है। रावण दल जब पराजित होने लगता है, तभी लंकापति रावण के निर्देश पर पाताल लोक से अहिरावण को बुलाया जाता है। अहिरावण अपनी कूटनीति के चलते रामादल से राम और लक्ष्मण का अपहरण कर उन्हें पाताल लोक में ले जाता है।हनुमान पाताल लोक जाकर अहिरावण का वध कर बंधन में बंधे राम और लक्ष्मण को कंधों पर बैठाकर रामादल में ले आते हैं। इसके बाद कुंभकर्ण और मेघनाथ वध का मंचन होता है, जिसके बाद युद्ध स्थल पर राम और रावण का भयंकर युद्ध होता है। राम द्वारा बार-बार शीश काटने के बाद भी रावण का शीश उग आते हैं, जिससे राम अचंभे में पड़ जाते हैं।विभीषण द्वारा बताए जाने पर राम बाण मारकर रावण की नाभि का अमृत सुखा देने के बाद राम रावण को मार देते हैं। मरने से पहले राम के आदेश पर लक्ष्मण के सिर के पास खड़े होकर राजनीति की शिक्षा लेने जाते हैं। रावण कहता है कि यदि उन्हें शिक्षा लेनी है तो पैरों के पास खड़ा होना पड़ेगा। राम का इशारा पाकर लक्ष्मण रावण के पैरों के पास खड़े होते हैं।प्राण त्यागने से पहले रावण राम से कहता है कि उसने अपने जीते जी राम को लंका में प्रवेश नहीं करने दिया और वह रावण राम के जीते जी राम के बैकुंठ धाम में जा रहा है। रावण राम से सवाल करता है कि इसमें जीत किसकी हुई। राम कहते हैं कि जीत रावण की हुई। इसी के साथ रावण अपने प्राण त्याग देता है।इसके बाद अजान मेला मैदान ग्राउंड में रखा गया 35 फुट का रावण का पुतला आतिशबाजी के साथ फूंक दिया जाता है और रावण का पुतला धू धू कर जलने लगता है। रामलीला मेले में रावण का पुतला दहन होते ही लोग पुतले की जलती बास की खपचियां घर ले जाने को दौड़ पड़े।मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जिन पर खाने-पीने के सामान से लेकर विभिन्न आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध थे। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए गए थे। मेले में गुब्बारे सहित तमाम प्रकार के खिलौनों को भी खरीदने की बच्चों में होड़ मची रही। जंपिंग झूले, मिकी माउस, नावैया झूले में बच्चों ने खूब उछल-कूद मचाई। वहीं मेले में आई महिलाओं ने भी अपनी जरूरत के सामान को जमकर खरीदा।वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक की निगरानी में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही एवं लगातार पेट्रोलिंग जारी रही और पुलिस ने अपनी नजर चारों तरफ बनाए रखी। इस मौके पर मेला कमेटी प्रबंधक ग्राम प्रधान विपिन कुमार यादव, अध्यक्ष मिटठन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नवनीत यादव, महामंत्री रणजीत यादव, नसीम अली मंसूरी, रामू अवस्थी, इसहाक अली, सतीश कश्यप, गौरी शंकर सहित तमाम मेला कमेटी कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में दर्शक मेले में उपस्थित होकर मेले का आनंद उठाया।













