एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट– अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी। शहर के एलआरपी रोड स्थित फनमॉल के निकट संचालित आशीर्वाद एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को अपनी स्थापना के तीन वर्ष पूरे कर लिए। इस शोरूम में चल रही दोनों यूनिट्स प्रोमिनेंस यूपीवीसी विंडोज और अल्ट्राफ्रेश मॉड्यूलर किचन पावर्ड बाय प्रेस्टीज ने कम समय में ही ग्राहकों के बीच विशेष पहचान बनाई है। शोरूम के मालिक कुणाल गुप्ता ने बताया कि बीते तीन वर्षों में लखीमपुर समेत लखनऊ, सीतापुर, हरदोई और शाहजहांपुर तक के ग्राहकों ने उनके उत्पादों को अपनाया और भरपूर सराहा। आशीर्वाद एंटरप्राइजेज के तीन वर्ष पूरी होने पर उन्होंने कहा कि इंटरप्राइजेज के जरिए बीते तीन वर्षों में कई जगहों पर पचास से अधिक मॉड्यूलर किचन और हजारों यूपीवीसी विंडोज इंस्टॉल कराए जा चुके हैं, जो ग्राहकों के विश्वास और संतोष का ही परिणाम है। उन्होंने बताया कि शोरूम में मॉड्यूलर किचन और फर्नीचर पूरी तरह ग्राहक की मांग और पसंद के अनुसार तैयार किए जाते हैं। ग्राहक को पहले उसका थ्री डी डिजाइन दिखाकर किचन और फर्नीचर बनवाया जाता है जिससे अंतिम नतीजा पूरी तरह उसकी मर्जी के हिसाब से हो। उन्होंने बताया कि यहां बनाए गए किचन और फर्नीचर आकर्षक होने के साथ-साथ टिकाऊ भी होते हैं और कंपनी की आफ्टर सेल्स सर्विस को भी लोग सराहते हैं। स्टील से बने किचन पूरी तरह जंग और दीमक से सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा लैकर ग्लास, एक्रिलिक, पीयू पेंट और लैमिनेटेड किचन भी ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाते हैं, जो सुंदरता और मजबूती दोनों में ही बेहतर माने जाते हैं। इसी तरह प्रोमिनेंस यूनिट के तहत यूपीवीसी मटेरियल से बने विंडोज और डोर्स ग्राहकों को दिए जाते हैं। ये न सिर्फ दीमक और पॉलिश-पेस्ट की झंझट से मुक्त होते हैं बल्कि लो-मेंटेनेंस और लंबे समय तक टिकाऊ भी साबित होते हैं। दो ट्रैक, तीन ट्रैक स्लाइडिंग और ओपेनेबल डोर्स जैसे विकल्प ग्राहकों को उनकी जरूरत और जगह के हिसाब से कस्टमाइज्ड रूप में मिलते हैं। उन्होंने स्थापना के तीन वर्ष पूरे होने पर शोरूम प्रबंधन ने ग्राहकों के विश्वास और सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि आगे भी वे नई तकनीक और डिजाइनों के साथ बेहतर सेवाएं देने का प्रयास जारी रखेंगे।













