एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल
मितौली खीरी। मितौली क्षेत्र के ग्राम अवधपुर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रीराम लीला दशहरा मेले के अंतिम दिवस युवा कर्मठ लोकप्रिय कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने फीता काटकर व श्रीराम प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन घनश्याम प्रजापति ने किया। मंच से संबोधित करते हुए विधायक ने कहा मेला सौहार्द्र एकता का प्रतीक है मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम से हम सब को अनुसरण लेना चाहिए श्री राम जी का राज तिलक होने की सारी तैयारियां हो गई थी उन्होंने वनवास स्वीकार किया और क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उनके और उनके पिता जुगुल किशोर द्वारा लोहिया घाट पुल, गहियापुरवा पुल सहित विभिन्न विकास कार्यों को लगातार प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने ग्रट इनायत चीफ क्षेत्र में एक सोसाइटी बनवाने का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. राम मूर्ति प्रजापति, बीडीसी सुरेश कुमार गौतम, संजीव गौतम, स्वामीनाथ प्रजापति, संजय सिंह और रामभाल को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। युवा कमेटी के सदस्यों ने भी मुख्य अतिथियों को प्रतिमाएं भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मन्ना लाल राठौर, समाज सेवी अखिलेश मिश्र, पूर्व प्रधान श्रीपाल गौतम, पूर्व प्रधान रमेश चंद्र निषाद, रामदास, सरवन कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान रामसागर पाल, विकास शुक्ल, लखन मिश्र, विपिन भट्ट, रजत मिश्र सहित मेला कमेटी के सम्मानित सदस्य, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक काफी संख्या मौजूद रहे।













