एपीएस न्यूज संवाददाता रिजवान खान
बरवर खीरी। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान शालापूर्व शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु खेल, टीएलएम, शून्य या कम लागत वाले नवाचार अपनाने वाली सक्रिय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद , ब्लॉक प्रमुख महेंद्र वाजपेई प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गोमती एवम् रॉकेट लर्निंग के जिला समन्वयक बृजेन्द्र अग्निहोत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मोहम्मदी ब्लॉक सभागार में डीपीओ भारत प्रसाद ने कहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरल रोचक और खेल आधारित गतिविधियों का प्रयोग करने के साथ साथ स्वदेशी खिलौने जैसे कठपुतली नाटक और भाव गीत के माध्यम से शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने बताया बाल विकास विभाग के साथ सहभागिता करते हुए रॉकेट लर्निंग के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कौशल संवर्धन के प्रशिक्षण सत्रों के संचालन के साथ साथ आंगनवाड़ी केन्द्र को बाल केन्द्रित शिक्षा के मजबूत स्तंभ बनाए जाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। जिसके चलते समुदाय एवं बच्चों के अभिभावकों को आंगनवाड़ी केंद्र से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, तकनीकी शिक्षा के प्रयोग करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।इस अवसर पर आशा देवी, सुनीता शुक्ला, विमलेश सक्सेना, अमिता वर्मा,मंजू देवी ,नीरा सिंह , सरिता सिंह, ऊषा, नशरीन, प्रभा देवी संगीता सावित्री मीरा शुक्ला,विजय लक्ष्मी आदि को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, के साथ सेक्टर सुपरवाइजर वंदना राज, मोनिका शुक्ला, रुचि वर्मा ने प्रतिभाग किया , कार्यक्रम के अंत में आभार प्रधान सहायक रोहित कुमार एवं परियोजना समन्वयक दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।













