एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी।गोला विधानसभा के ग्राम बेचे पुरवा में मां-बाप की मृत्यु से बेसहारा हुए तीन बच्चों की मदद के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं सत्यवती पटेल महाविद्यालय समेत कई स्कूलों के संचालक ब्रजस्वरूप पटेल उर्फ बीटू पटेल आगे आए हैं। बिजुआ के बेचेपुरवा निवासी रामनरेश की मौत पांच साल पूर्व करंट लगने से व माता सुनील देवी की मृत्यु बीमारी के चलते हाल ही में हो गई थी। ऐसे में मृतक दंपति की 13 वर्षीय पुत्री प्रियंका, 9 वर्षीय पुत्र अमित, 7 वर्षीय पुत्री शिवानी बेसहारा हो गई। बच्चों के पास उसके बाप की मात्र दो बीघा जमीन ही सहारा बची है।वह भी शारदा नदी के कटान में बेकार हो चुकी है। बच्चों के बेसहारा होने की सूचना पर बीटू पटेल अपनी टीम के साथ पीड़ित बच्चों के पास पहुचकर उनका हाल जाना व बच्चों को पांच हजार रुपए नगद धनराशि, राशन सामाग्री,आटा,चावल तेल,दाल, दो कम्बल आदि सामान प्रदान किए हैं। बच्चों से बात करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बीटू पटेल का कहना है कि जरूरत मंद पीडि़त जनों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।इस मौके पर आशीष वर्मा,अमन यादव,राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।













