December 25, 2025 5:33 pm

स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट अनुराग पटेल

लखीमपुर खीरी। रोटरी क्लब लखीमपुर खीरी एवं मिशन शक्ति अभियान 5.0,युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, निमिषा कैंसर केयर‌ संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के श्री वीरेंद्र स्मृति कक्ष में “स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन 17 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हेमंत पाल प्राचार्य, मुख्य अतिथि- डॉ संतोष गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला खीरी रहे। डॉ नीरज टंडन, निमिषा कैंसर केयर संस्थान, लखनऊ ने उपस्थित छात्रों को “स्तन कैंसर जागरूकता अभियान” के अंतर्गत विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्व-परीक्षण कर स्तन में गांठ को पहचानें एवं चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करें। स्तन कैंसर से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्वस्थ आहार के बारे में जानकारी प्रदान की। आरोग्यम पैथोलॉजी के रो. डॉ कुमार शरद सिन्हा ने अल्ट्रासोनोग्राफी एवं नीडल से जांच करने की बात बताई, हर गांठ स्तन कैंसर नहीं होती है परंतु जांच एवं सतर्कता से हम भविष्य में होने वाले कैंसर से बच सकते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संतोष गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला खीरी ने छात्रों को कैंसर रोग के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मरीज को दुर्घटना होने के बाद उसकी मदद करने के लिए उसको अस्पताल में दाखिल करता है तथा अस्पताल में उपलब्ध रजिस्टर पर अपना नाम लिखवा देगा तो उसके बाद उसको पुलिस किसी भी तरीके से परेशान नहीं करेगी एवं उस व्यक्ति को पुरस्कार के रूप में अच्छी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जनसेवा में युवाओं को प्रेरित करने के लिए उन्होंने कई तरीके बताएं एवं स्तन कैंसर से बचने के लिए कई लाभकारी प्रयोग व खानपान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर हेमंत पाल ने रोटरी क्लब लखीमपुर खीरी की अध्यक्षा – रो. प्रीति सिंह एवं सचिव रो. अरुणा अग्रवाल को सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया एवं छात्रों को निर्देश दिया कि वे इस जागरूकता को अपने परिवार, अपने पड़ोस, अपने गांव, अपने शहर में प्रसारित कर अनेकों माता-बहनों को जागरूक करें तथा इस कैंसर से लड़ने में सहयोग प्रदान करें।डॉ नीरज टंडन के द्वारा छात्रों के मध्य क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अनेकों छात्रों ने पुरस्कार प्राप्त किए।कार्यक्रम का सफलवांचलन प्रो ज्योति पंत द्वारा किया गया।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रो. पूनम आगा जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में रोटरी क्लब लखीमपुर खीरी से आए पदाधिकारीगण पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ अजय आगा, रो. कुंवर शैलेंद्र सिंह, रो . विमल अग्रवाल, रो. सीमा अग्रवाल, रो. चंद्रशेखर सिंह, रो. अमरकांत अग्रवाल, रो. नरेश अग्रवाल, युवराज तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय से शिक्षक गण- प्रो नीलम त्रिवेदी प्रो. नूतन सिंह,प्रो. विशाल द्विवेदी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. सुभाष चंद्रा आदि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

और पढ़ें

Cricket Live Score

और पढ़ें