एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट अनुराग पटेल
राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत (नई दिल्ली) के उत्तराखंड, महाराष्ट्र और गुजरात प्रभारी प्रेमपाल महाराज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। यह उनकी लगभग 15वीं मुलाकात रही।मुख्यमंत्री धामी अपने चंपावत विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर थे,जहाँ सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी अगवानी के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रेमपाल जी महाराज ने संगठन द्वारा दीन‑दुखियों के उत्थान और समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार सदैव ऐसे समाजसेवी संगठनों के साथ है और हरसंभव सहयोग देगी।













