December 25, 2025 5:32 pm

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने वृद्धजनों संग मनाई दिवाली, बांटी खुशियां और लिया आशीर्वाद

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल 

लखीमपुर खीरी। जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस बार दिवाली का पर्व विशेष तरीके से मनाया। उन्होंने प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच समय निकालकर वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीपावली मनाई। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को मिठाई, शाल, थर्मस और अन्य उपहार भेंट किए। साथ ही उनके साथ दीप जलाकर और बातचीत करते हुए उन्हें अपनेपन का एहसास कराया।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनका आशीर्वाद ही समाज की असली पूंजी है। उन्होंने कहा कि जिनके माता-पिता या बुजुर्ग जीवित हैं, उन्हें चाहिए कि वे त्यौहारों के अवसर पर उनके साथ समय बिताएं, क्योंकि उनका स्नेह और आशीर्वाद जीवन में सुख-शांति का सबसे बड़ा आधार होता है।वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने भी डीएम के इस स्नेहपूर्ण व्यवहार से भावुक होकर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि उनके आने से उन्हें अपनों की याद ताजा हो गई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।डीएम ने कहा कि दिवाली केवल घरों को रोशनी से सजाने का त्यौहार नहीं है, बल्कि दिलों में खुशियां और उम्मीद की ज्योति जलाने का संदेश देती है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस त्यौहार पर किसी जरूरतमंद को खुशियां देने का संकल्प लें।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें