एपीएस न्यूज विशेष संवाददाता– पवन सक्सेना
गोला खीरी। सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मैदान गुरुवार को क्रिकेट के जुनून से सराबोर रहा। दो दिवसीय इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में जहां हर शॉट पर तालियां गूंजीं, वहीं हर विकेट पर उत्साह का शोर उठा। रोमांचक फाइनल में जॉन्स हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेम्स हाउस को मात दी और टूर्नामेंट ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पूरे मुकाबले में खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और टीम वर्क की झलक नजर आई।फाइनल मुकाबले की शुरुआत में प्रधानाचार्य फादर अनूप टिर्की ने टॉस का सिक्का उछाला और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं। टॉस जेम्स हाउस ने जीता और जॉन्स हाउस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य फादर संजीत कुल्लू, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर स्नेहा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
पहले दिन के मुकाबलों में दिखा जोश, फाइनल में भिड़े दिग्गज हाउस–29 अक्टूबर को खेले गए शुरुआती मुकाबलों में जॉन्स हाउस ने पॉल्स हाउस को हराया, जबकि जेम्स हाउस ने पीटर हाउस को मात दी। वहीं दूसरे दिन हारे हुए हाउस—पॉल्स और पीटर—के बीच हुए मैच में पॉल्स हाउस ने जीत हासिल कर तीसरा स्थान पाया।
हर्ष ढिल्लन की बल्लेबाजी से पलटा मैच का रुख–फाइनल मुकाबले में जॉन्स हाउस के हर्ष ढिल्लन ने बल्लेबाजी में कहर बरपाया। उन्होंने 38 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल रहा। उनकी आतिशी पारी ने विरोधी टीम के मनोबल को हिला दिया। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। वहीं, बेस्ट बॉलर का खिताब भी जॉन्स हाउस के ही खिलाड़ी गुरजोत सिंह को मिला, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए।
निधि सिंह और छात्राओं ने संभाली स्कोरिंग की कमान–पूरे टूर्नामेंट का स्कोर संकलन पीटीआई शिक्षिका निधि सिंह ने किया, जिनकी सहायता में शेजल वर्मा और आतिफा खान रहीं। उनकी मेहनत और सटीक कार्यशैली से टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।मैदान में गूंजते उत्साह, शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की उमंग ने इस टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। जॉन्स हाउस की यह जीत न केवल खेल में श्रेष्ठता की मिसाल बनी बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय के लिए गर्व का क्षण भी साबित हुई।













