November 7, 2025 3:18 pm

भारत विकास परिषद शाखा ने मनाया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम 

एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद 

लखीमपुर खीरी। भारत विकास परिषद शाखा छोटी काशी गोला ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज से उमादेवी हर्ष जयसवाल सक्षम अरोड़ा माही गुप्ता तथा शिक्षिका डिंपल शुक्ला व शिक्षक अवधेश कुमार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से अंश कुमार, अंशिका वर्मा, अनमोल वर्मा, आस्था वर्मा तथा शिक्षक हरपाल सिंह व मनीष कुमार मिश्रा को श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज से आरुषि गुप्ता व अनम नसीम तथा शिक्षिकाएं दीप्ति गारखेल एवं अनिता रानी को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। उक्त विद्यालयों में उपस्थित सभी बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवं संस्कृति से परिचित कराते हुए शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में शाखा मार्गदर्शक शैलेंद्र सक्सेना अध्यक्ष अनुज खरे कोषाध्यक्ष संजय शुक्ला, महिला संयोजक प्रियंका गुप्ता, अजय गुप्ता एवं उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें