December 25, 2025 2:06 pm

जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम में बड़ी धूमधाम निकाली गई Run For Unity एकता यात्रा

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट– अनुराग पटेल 

लखीमपुर खीरी। स्वतंत्र भारत के वास्तुकार भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम में प्रधानाचार्य संजय वर्मा के निर्देशन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में सभी छात्र–छात्राओं को रन ऑफ यूनिटी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।रन ऑफ यूनिटी कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से स्कूल में मनाया गया, जिसमें छात्रों ने एकता और सद्भावना का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में जैसे कि दौड़, खेल,और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर, स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को एकता और सद्भावना के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एकता और सद्भावना हमारे देश की प्रगति के लिए बहुत जरूरी है। छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और एकता और सद्भावना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस कार्यक्रम ने छात्रों में एकता और सद्भावना की भावना को बढ़ावा दिया और उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य संजय वर्मा के द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय से रन फॉर यूनिटी के लिए विद्यार्थियों की एकता रैली को भी रवाना किया। व शिक्षक शिक्षकाओ द्वारा संविधान निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें