एपीएस न्यूज संवाददाता –रफी अहमद
लखीमपुर खीरी। उपजिलाधिकारी मितौली मधुसूदन गुप्ता ने किसान इंटर कॉलेज नीमगांव में निरीक्षण किया, जहां लोगों के एस आई आर फॉर्म भरे जा रहे हैं। मतदाता अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक फोटो लेकर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखकर एस आई आर फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं, जो कि नितांत आवश्यक है। इस विषय को लेकर सभी बीएलओ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने साफ शब्दों में बताया हर हाल में तय समय सीमा तक कार्य को पूर्ण कर लें जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य को भी देखा एवं परखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता, बीईओ देवेश राय, समेत बीएलओ मौजूद रहे।













