एपीएस न्यूज संवाददाता रफी अहमद
गोला गोकरननाथ खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में गुमशुदा/अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ‘आपरेशन मुस्कान’ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक गोला अम्बर सिंह के नेतृत्व में थाना गोला पुलिस द्वारा, गुमशुदा बालक रिषभ जोशी पुत्र जोगेश नि0 मोहम्मदी रोड थाना गोला जिला खीरी के गुम होने के संबंध मे प्राप्त सूचना पर तत्काल टीम गठित कर पुलिस टीम के क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 योगेश कुमार सिंह, का0 शिवकुमार गुमशुदा बालक रिषभ जोशी पुत्र जोगेश उपरोक्त को कड़ी मेहनत के बाद 24 घण्टे के अन्दर शिवम चौराहा कस्बा गोला से सकुशल बरामद कर उसके परिवारीजनो को सुपुर्द किया गया।













